पटना. तीन दिन की बारिश से पटना एक सप्ताह से जलमग्न है। शहर से जल निकासी नगर निगम की मुख्य जिम्मेदारियों में से एक है, लेकिन निगम अपनी जिम्मेदारी के प्रति कितनी गंभीर है इसका उदाहरण शुक्रवार को दिखा। मेयर सीता साहू को पता ही नहीं था कि पटना में जल निकासी के लिए कितने संप हाउस हैं। प्रश्न सुनते ही उन्होंने कहा 49 । साथ बैठे पार्षदों ने सही आंकड़ा (39) दिया तो वह सकफका गईं। मेयर यह भी नहीं बता पाईं कि कितने संप हाउस चल रहे हैं।